NMDC Junior Officer Online Form 2025: एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 NMDC Junior Officer Online Form 2025: National Mineral Development Corporation Latest Job Notification for the post of Junior Officer (Trainee) Recruitment Online Form 2025 Candidates can apply online through the official website: www.nmdc.co.in 

NMDC Junior Officer Recruitment 2025 @nmdc.co.in

NMDC Junior Officer Online Form 2025: एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों के रिक्त स्थानो पूर्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है| जिसमें सर्वेक्षण, रासायनिक, सिविल, विद्युत और अन्य विभिन्न पद शामिल है| एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए भारत में रहने वाले किसी भी राज्य के महिला एवं पुरुष उम्मीदवार नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया अनुसार अप्लाइ कर सकते हैं|

NMDC Junior Officer Vacancy एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा 2025 को विज्ञापन जारी की जा चुकी है| साथी ही आवेदकों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है| सभी योग्य और ईछुक उम्मीदवार एनएमडीसी लिमिटेड वैकेंसी 2025 अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं|

एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने की समस्त जानकारी तथा साथी ही अप्लाई करने का ऑनलाइन लिंक इस आर्टिकल में नीचे की तरफ दिया गया है| एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर ट्रैनी पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि एनएमडीसी विभाग द्वारा 2025 निर्धारित की गई है इस अंतिम तिथि से पहले सभी उम्मीदवार अपना ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं| 

NMDC Junior Officer Recruitment 2025 Notification Details

Department National Mineral Development Corporation (NMDC) Limited
Mode Online
Article NMDC Junior Officer Online Form 2025
Category Sarkari Job
Post Junior Officer (Trainee)
Total Vacancies 153 Post
Official Website www.nmdc.co.in

 

Application Fee Details:

  • General/ OBC/EWS: – 250/-
  • SC/ST: – 0/-

 

Age Limit: 01/11/2025

  • Minimum Age Limit: – 18 Years
  • Maximum Age Limit: – 40 Years.

 

NMDC Junior Officer Salary

  • Junior Officer: – Rs. 37,000 – 1,30,000/-.

 

NMDC Junior Officer Online Form Details

Category No. of Post
Commercial 04
Environment 01
Geo & QC 03
Mining 56
Survey 09
Chemical 04
Civil 09
Electrical 44
IE 03
Mechanical 20
Total 153

 

 NMDC Junior Officer Educational Qualification

एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर शैक्षणिक योग्यता: स्नातक या इंजीनियरिंग में डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए| और अन्य डिटेल्स में जानने के लिए नीचे दिए विज्ञापन से प्राप्त करें | 

यह बही पढ़ें: –  ITBP CAPF Medical Officer Vacancy

How to Apply for NMDC Junior Officer New Recruitment 2025-26

NMDC Limited Online Apply राष्ट्रीय खनिज विकास निगम मैं जूनियर ऑफिसर आवेदन कर्ता को नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करते हुए आवेदन करना होगा:

  • सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाना है|
  • अब आपको राइट हैंड साइड में दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करना है|
  • तथा उसके अंदर दिए गए करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको जूनियर ऑफिसर ट्रेनिं पीडीएफ नोटिफिकेशन दिखेगा|
  • नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
  • तथा साथ ही नोटिफिकेशन के नीचे अप्लाई ऑनलाइन का लिंक दिया गया है|
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन करें|
  • अप्लाई लिंक पे क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे इसमें एक fresh और दूसरा जिन्होंने पहले से ही अपना रजिस्ट्रेशन किया हुआ है|
  • ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद फार्म में मांगी गई सभी डिटेल को भर कर फॉर्म सबमिट कर दे|
  • अंत में फार्म का प्रिंट आउट आवश्यक ले ताकि भविष्य में इस फॉर्म की जांच कर सके|

 

Important Date – NMDC Junior Officer Online Form

Application Start Date 2025
Application Last Date 2025
Fee Payment Last Date 2025
Admit Card Soon
Exam Date Soon
Result Soon

 

 Important Links – NMDC Junior Officer Online Form

Apply Online Official Website
Notification Join Us on Telegram

 

FAQs -NMDC Junior Officer Online Form 2025

 

एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म 2025 अंतिम तिथि क्या है?

इस्पात मंत्रालय जूनियर ऑफिसर भारती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 2025 रखी गई है|

 

इस्पात मंत्रालय जूनियर ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

इस्पात मंत्रालय में जूनियर ऑफिसर पद पर सिलेक्शन हो जाने के बाद अभिभावक को वेतनमान 37000 से लेकर 130000 रुपए तक दिया जाता है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp